According to the sources, in the first phase the state government was likely to lift the lockdown in those districts, where there was no case of Coronavirus positive. In the districts affected by the COVID 19, some restrictions would remain in force.
बताया जाता है कि सरकार 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की तैयारी कर रही है। अब पहले उन जिलों में लॉकडाउन खुलेगा जहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। इसके साथ ही जिन 30 जिलों में संक्रमण फैला है, वहां कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन में छूट मिल सकती है। मसलन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यहां पर दुकानों को एक समयावधि के लिए ही खोला जाएगा। इसके साथ ही सरकारी दफ्तर में भी जरुरत के हिसाब से ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।
#Coronavirus #COVID-19 #UttarPradeshLockdown #YogiAdityanath